ये दिवाली मेरे साथ ही मनाओ आओ राम जी लिरिक्स - Ye Diwali Mere Sath Hi Manao Aao Ram Ji Lyrics
ये दिवाली मेरे साथ ही मनाओ आओ राम जी लिरिक्स
मेरे राम जी मेरे राम जी
मेरे राम जी मेरे राम जी
ये दिवाली मेरे साथ ही मनाओ राम जी
आओ राम जी
संग सिया को लखन को भी लाओ राम जी
आओ राम जी
मेरी झोपड़ी के भाग भी जगाओ राम जी
आओ राम जी
राम राम जय राम राम जय राम
राम राम जय राम राम जय राम
ये रंगोली बड़े प्रेम से बनाई है
लिखा राम कही लिखा रघुराई है
छुके चरणों से इसे चमकाओ राम जी
आओ राम जी
ये दिवाली मेरे साथ ही मनाओ राम जी
आओ राम जी
मेरे मन भी शबारी सा प्यार है
प्रभु मुझे भी तुम्हारा इंतजार है
भोग मेरे पास बैठे के लगाओ राम जी
ये दिवाली मेरे साथ ही मनाओ राम जी
आओ राम जी
ये दिवाली मेरे साथ ही मनाओ राम जी
आओ राम जी
रामा आप भी तो जानते तो बात है
बाबा बजरंगी ही तो भोलेनाथ है
मुझे दर्शन उनके कराओ राम जी
आओ राम जी
ये दिवाली मेरे साथ ही मनाओ राम जी
आओ राम जी
- मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी लिरिक्स
- ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने लिरिक्स
- शिव कैलाशों के वासी लिरिक्स
- भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे लिरिक्स
- गंगा किनारे चल जाणा लिरिक्स
- शिव समा रहे मुझ में लिरिक्स
- महादेवा महादेवा भूतो के राजा देवो के देवा लिरिक्स
- लागी मेरी तेरे संग लगन ओ मेरे शंकरा लिरिक्स
- नमो नमो जय नमः शिवाय लिरिक्स
- शंभू रे ओ शंभू रे तेरा भेद ना जाना लिरिक्स
- जय कारा मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा लिरिक्स
- मैं बन जाना फकीर लिरिक्स
Ram ji Ke bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें